श्रद्धालुओं से भरी एसी बस में लगी भीषण आग,पूर्व मंत्री सिसोदिया की पहल पर हुआ बचाव कार्य
शिवपुरी- महाराष्ट्र के जलगाँव ज़िले से केदारनाथ जा रही श्रद्धालुओं से भरी एसी यात्री बस शिवपुरी ज़िले के कोलरस के समीप आगज़नी का शिकार हो गई।बस में आग लगती देख ग्वालियर से गुना की ओर जा रहे पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए बस के समीप पहुँचे और यात्रियों को संबल प्रदान किया।साथ ही उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर और एसपी को कॉल कर घटना की जानकारी दी व तुरंत यात्रियों का समुचित सहायता करने को कहा।पूर्व मंत्री सिसोदिया ने बताया कि बस से धुआँ निकलता देख वे रुके और लोगों को बचाने पहुँचे पर राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं लेकिन बस का और यात्रियों का समान काफ़ी जल चुका है।मैंने प्रशासनिक अधिकारियों से तुरंत फायरब्रिगेड भेजने एवं यात्रियों के लिए समुचित सहायता करने बात की है।
Leave a Reply