महिदपुर के पूर्व विधायक ने किया सौधवाड़ समाज बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क भाजपा जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं मार्केटिंग अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता रहे मौजूद

राजेश माली सुसनेर की खबर

महिदपुर के पूर्व विधायक ने किया सौधवाड़ समाज बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क भाजपा जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं मार्केटिंग अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता रहे मौजूद

सुसनेर। लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के तहत शनिवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक महिदपुर बहादुरसिंह चौहान ने सौधवाड़ समाज बाहुल्य गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सबसे पहले पूर्व विधायक सुबह 10 बजे ग्राम उमरिया पहुंचे।

इसके बाद ग्राम पिपलियानानकार, बामनियाखेंडी, सादलपुर, बोरखेडी कांवल, ,सारसी, शत्रुखेडी, मालनवासा, ननोरा, बायरा, सालरिया, पटपडा, मेहतपुर पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान जगह-जगह गांवों में ग्रामीणों के द्वारा साफा पहनाकर व फूलमालाओं से स्वागत सम्मान किया। जनसंपर्क के दौरान बहादुरसिंह चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवें कहां की भाजपा में बूथ स्तर का कार्यकर्ता महत्वपूर्ण होता है। इस पार्टी में साधारण व्यक्ति को उच्च पद पर पहुंचा दिया जाता है। भाजपा में निष्ठा और ईमानदारी से जो काम करता है उस कार्यकर्ता पर भाजपा संगठन की नजरे रहती है। जो जिस योग्य होता है पार्टी उसे उस योग्य काम देती है। वही इसमें नीचे स्तर पर कार्य करने वाला कभी भी शिखर का नेता बन सकता है। ऐसी पार्टी भाजपा है। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक ग्रामीणों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी भी ली। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सुसनेर मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल,भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पूर्व भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंदरसिंह कांवल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करणसिंह सिसोदिया, पूर्व जनपद सदस्य सीताराम पाटीदार एवं किशोर राठोर, पूर्व सरपंच गिरिराज पाटीदार, जगदीश पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, कालुसिंह चौहान नाहरखेड़ा, प्रदीप सोनी, भगवानसिंह सादलपुर, मेहरबानसिंह बगड़ावत, ईश्वरसिंह बोरखेड़ी कांवल, पीरूसिंह बामनियाखेड़ी आदि मौजूद थें।

चित्र- ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!