भाजपा शक्ति केंद्र मालनवासा की बैठक हुई सम्पन्न

राजेश माली सुसनेर

भाजपा शक्ति केंद्र मालनवासा की बैठक हुई सम्पन्न

सुसनेर। आगामी 07 मई को होने वाले सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के संसदीय क्षेत्र राजगढ़ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को ग्राम मालनवासा में भाजपा कार्यकर्ता दिनेश टेलर के निवास पर भाजपा शक्तिकेन्द्र मालनवासा के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक मुख्य अतिथि शक्तिकेन्द्र संयोजक एवं मार्केटिंग अध्यक्ष सुसनेर लक्ष्मणसिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को सबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कांवल ने कहा ही अब लोकसभा चुनाव में मात्र पांच दिन शेष बचे है जिसमे से हमे प्रचार के लिए 3,4 दिन ही मिलेंगे। हम कार्यकर्ताओ को अब सारे काम छोड़कर कैसे पिछले चुनाव की अपेक्षा 370 मत मतदान में इस बार बड़े एवं 7 मई को शक्तिकेन्द्र के प्रत्येक मतदाता का मत समय से पूर्व मतदान हो सके इसकी चिंता में अभी से भिड़ जाना है। बैठक को शक्तिकेन्द्र के चुनाव प्रभारी पूर्व भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी ने भी विशेष अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। बैठक में सभी बूथ के अध्यक्ष, महामंत्री एवं बी एल ओ 2 सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में शक्तिकेंद्र संयोजक लक्ष्मणसिंह काँवल एवं केंद्र के चुनाव प्रभारी राधेश्याम सूर्यवंशी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की बूथ व्यवस्था जिसमे महाजनसंपर्क अभियान व पोलिंग एजेंट नियुक्ति आदि विषय पर विस्तृत चर्चा भी की। साथ ही प्रचार प्रसार की सामग्री वितरित की गईं। काँवल द्वारा सभी बूथों पर 370 प्लस मतदान करने की अपील की गईं। साथ हीं बूथ जीता चुनाव जीता की रणनीति बनाई गईं। बैठक मे सरपंच बालूसिंह सिसोदिया, सरपंच मेहरबानसिंह, कांतीप्रसाद शर्मा, नेनसिंह सिसोदिया, दुलेसिंह, तोफान सिंह, दिनेश टेलर, नटवरसिंह, गोकुलसिंह, नैनसिंह आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन ईश्वरसिंह ने किया एवं आभार हरिओम राठौर ने माना।

चित्र : ग्राम मालनवासा में भाजपा शक्तिकेन्द्र की बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मणसिंह कांवल।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!