राजेश माली सुसनेर की खबर
पूर्व विधायक राणा के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह की सभा सुनने सैकड़ो कार्यकर्ता पहुँचे खिलचीपुर,शाह बोले- दिग्विजय की राजनीति से परमानेंट विदाई करो

सुसनेर। शुक्रवार को पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह के नेतृत्व में सुसनेर विधानसभा के सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के समीपस्थ खिलचीपुर गृहमंत्री अमित शाह की सभा को सुनने पहुँचे। खिलचीपुर में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा को संबोधित करते
हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अब समय आ गया है मिस्टर बंटाधार को राजनीति से परमानेंट विदाई देने का। दिग्विजय की विदाई आपको करना है। आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले। सम्मानजनक बीजेपी की लीड से हराकर उनकी विदाई करना। उन्हें घर पर बिठाने का काम राजगढ़ संसदीय क्षेत्र वाले करें, यही कहने आया हूं।
बारिश और आंधी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा स्थल पर डोम के पीछे लगा टेंट उह गया। टेंट में लगा माइक भी गिर गया था।











Leave a Reply