घर-घर अलख जगाना है हर एक मतदाता को जागरूक बनाना है –श्रीमती कौर
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जनपद में बैठक हुई आयोजित
सुसनेर। घर-घर अलख जगाना है, हर मतदाता को जागरूक बनाना है जिससे हम लोकसभा निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत गत चुनाव की अपेक्षा में बढ़ा सके। सशक्त लोकतंत्र हेतु हर एक वोट जरूरी है। यह बात शुक्रवार को जनपद पंचायत सुसनेर के सभाकक्ष में सुसनेर जनपद क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदाता केंद्र के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों हेतु
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह स्वीप अध्यक्ष श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर ने कहीं श्रीमती कौर ने इस दौरान उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया कि वह स्वीप अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान हेतु आमजन को प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल ओपी विजयवर्गीय में उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया कि मतदाता पर्ची वितरण से लेकर मतदान के दिन तक सक्रिय रहकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।
जिससे हम गत लोकसभा चुनाव के हुए मतदान से अधिक मतदान कर सके। बैठक में तहसीलदार विजय सेनानी, जनपद सीईओ सुसनेर राजेश शाक्य, नगर परिषद सुसनेर सीएमओ ओपी नागर, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री शिवकन्या ड़ोडवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोयत देवेंन्द्र वत्स सहित समस्त बीएलओ सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समूह आजीविका मिशन आदि उपस्थित थे। अंत में श्रीमती कौर द्वारा सभी को नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई गई।
चित्र 1 : सुसनेर जनपद सभागृह में बैठक को सम्बोधित करती जिला पंचायत सीईओ हरसिमरन प्रीत कौर।
Leave a Reply