खैराना हाई स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, मोडी शासकीय स्कूल भी रहा बेहतर परिणाम, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे भी नही रहे बाजी मारने में पीछे

राजेश माली सुसनेर

खैराना हाई स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, मोडी शासकीय स्कूल भी रहा बेहतर परिणाम, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे भी नही रहे बाजी मारने में पीछे

सुसनेर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमे ब्लॉक के ग्राम खैराना के शासकीय हाई स्कूल का 86 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। जिसमे छात्राओं ने बाजी मारी है।

उत्तीर्ण 31 छात्र छात्राओं में से 19 प्रथम श्रेणी एवं 12 द्वितीय श्रेणी में आए है। छात्रा कुमारी रीना पिता लाल सिंह ने 90 प्रतिशत हासिल कर संस्था में प्रथम स्थान बनाया है। छात्र- छात्राओं की सफलता पर संस्था प्राचार्य घनश्याम शर्मा, शिक्षिका ममता पाटीदार, रेखा मालवीय, नीतू राठोर, शिक्षक लक्ष्मीनारायण दोवड़ा व राजकुमार सोलंकी ने सम्मान कर बधाई दी है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोड़ी की कक्षा 12 वी का 83.33 व कक्षा 10 वी का 37.34 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। संस्था के शिक्षक आशीष जैन ने बताया कि कक्षा दसवीं में रानू राठौर ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं कला संकाय में मंजू मीणा ने 83.6 प्रतिशत, जीव विज्ञान संकाय में पवन वर्मा ने 81.6 प्रतिशत व गणित संकाय में पवन अहिरवार ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।l संस्था प्राचार्य गिरिराज बंसिया एवं स्टाफ सदस्यों ने समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई देकर उनकी उपलब्धि पर हर्ष जताया है।

नगर के हायर सेकंडरी स्कूल की छात्र छात्राओं की सफलता पर स्कूल स्टॉप ने किया स्वागत

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा बुधवार को कक्षा दसवीं एवं 12 वीं का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल सुसनेर के छात्र छात्राओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्रदान किया कक्षा दसवीं में बहन रितिका जैन एवं बहन प्रज्ञता जैन ने 95% अंक अर्जित कर नगर में विद्यालय का नाम रोशन किया। नव्या जैन, वेदिका जैन, अमनसिंह परमार, ज्योति आरज जैन ने भी स्कूल का नाम रोशन कियाएवं कक्षा 12वीं में बहन सुहानी जैन 80 परसेंट एवं भैया कपिल प्रजापत ने 78% अंक अर्जित कर नगर का नाम रोशन किया भैया/ बहनों की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।

सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे भी नही रहे बाजी मारने में पीछे

स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुसनेर का बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी श्रेष्ठतम रहा। जिसमें कक्षा-5वी में 87%, कक्षा-8वी में 86%, कक्षा 10वी में 73%, कक्षा 12 वी में 81% रहा। इनमें हायर सेकेंडरी कक्षा 12 वीं में समर्थ भावसार 81%, महक राठौर 72%, कन्हैया मेघवाल 69%, भावना बैरागी 68%, एवं कृषि संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं हाई स्कूल में गोविंद लोहार 73%, विक्रम 72.7%, नंदनी 70%, माध्यमिक कक्षा 8 वी में मेघा चरण 86%, लाली प्रजापत 84%, गर्व कुंभकार 82% एवं कक्षा पांचवी में बलराम बगड़ावत 87%, पूजा सिसोदिया 86%, राधिका 86% प्राप्त कर विद्यालय और नगर का नाम रोशन किया। छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर प्राचार्य जितेंद्र गेहलोत सहित आचार्य परिवार एवं समिति अध्यक्ष रूप नारायण श्रीवास्तव, सचिव प्रदीप बजाज, सह सचिव जितेंद्र श्रोत्रिय, कोषाध्यक्ष प्रदीप सोनी सहित समिति सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

चित्र 1 : ग्राम ख़ैराना के शासकीय हाई स्कूल की छात्राओं को सम्मानित करते स्कूल स्टॉप एवं शिक्षक शिक्षिकाएं।

चित्र 2 : सुसनेर के हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को सम्मानित करते शाला के स्टॉप एवं शिक्षकगण।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!