श्री खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन।
सुसनेर। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर स्थानीय श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर में मठ समिति अध्यक्ष रामसिंह कांवल की ओर से मंगलवार प्रातः 8 बजे हनुमानजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया। उसके पश्चात हवन प्रारम्भ किया गया जिसकी पूर्णाहुति ओर श्रृंगार आरती प्रातः साढे दस बजे की गई। एवं दोपहर 12 बजे से श्रीराम चरित मानस सुंदरकांड समिति ग्राम भैंसोदा के गायक मंडली के सदस्यगण दिनेश कुमार सोनी, गोपाल पाटीदार, गोपाल राव, नारायण पाटीदार,
पवन पाती ने एक से बढ़कर एक भजनों के माध्यम से सुंदरकांड की चौपाइयों का संगीतमय रूप से प्रस्तुत किया गया। साउंड सिस्टम पवन पाटीदार भैसोंदा की उत्तम साउंड व्यवस्था रही। दोपहर 3 बजे सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, कैलाश जैन खजांची, देवेंद्रकुमार जोशी, सुजानसिंह तोमर, भूतपूर्व सैनिक सीताराम परमार, महेंद्रसिंह कांवल, मानसिंह यादव, दीपक गिरी, पवन पंचोली, राकेश सोनी, विकास कुमरावत आदि सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित थे।
चित्र : सुसनेर के श्री खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन।
Leave a Reply