
कैबिनेट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खटीक ने सुसनेर से 30 किलोमीटर दूर समीपस्थ राजस्थान के पिडावा में सम्पन्न होने वाले खटीक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में व्यक्त किये। सभी नव दंपतियों के पास जाकर उनको आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके भावी जीवन की सुखी एवं मंगलमय होने की कामना ईश्वर से की। उन्होंने समाज के भव्य एवं सर्व सुविधा युक्त इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय खटीक समाज मध्य प्रदेश के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बोरिवाल, महाराज खटवांग पुण्यार्थ सेवा समिति के सचिव नीरज सांवरिया, इंदौर जिला अध्यक्ष जितेंद्र खींची, छगनलाल खींची, बृजमोहन चौहान, डॉक्टर महेश बागड़ी, चंद्रशेखर चौहान आदि सभी सदस्यों ने मंत्री मदन दिलावर एवं पिड़ावा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का सम्मान भी किया एवं महाराजा खटवांग की तस्वीर स्मृति चिन्ह भेंट की।
Leave a Reply