राजेश माली सुसनेर
झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक नौजवान की जान ,स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते सुसनेर में झोलाछाप डॉक्टर खूब लूट रहे हैं लोगोंको इलाज के बहाने

सुसनेर नगर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार बिना डिग्री के अपनी दुकान में खोलकर अपना व्यापार खूब फल फूल रहा है ऐसा ही एक मामला सुसनेर नगर के ग्राम खेरिया के एक नौजवान युवक ने अपने हाथ पैर और पेट दर्द होने के कारण एक झोलाछाप डॉक्टर की यहां इलाज कर लिया इलाज करने के तुरंत बाद ही नौजवान की हालात बे हद नाजुक हो गई जिसे सुसनेर पुराना बस स्टैंड स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर रात भर उनका इलाज चल फिर आगर मालवा में डॉक्टर एम, बी,एस एमडी, मेडिसिन,परमार के ले जाया गया फिर भी नौजवान की हालत में सुधार नहीं हुआ दोपहर तक परमार साहब के यहां इलाज चला परंतु वहां भी उनके आराम नहीं हुआ उनके पक्ष नौजवान को आर , के, हॉस्पिटल आगर मालवा में भरती कर दिया गया जहां उनका इलाज लगभग 4 से 5 घंटे चला परंतु वहां भी उनके आराम नहीं होने के कारण उन्हें उज्जैन रेफर कर दिया गया जहां रात भर उनका इलाज चला और रात को 11:00 बजे नौजवान की मौत हो गई जिसे सिविल अस्पताल सुसनेर पीएम के लिए लाया गया। आखिरकार कब तक ऐसे ही लोग मरते रहेंगे और सरकार प्रशासन कब जागेगा और इन झोलाछाप डॉक्टरों पर करवाई कब होगी और कैसी होगी यह देखना बाकी है
इनका कहना।
मृतक के परिवार वाले का कहना है कि सुसनेर के झोलाछाप डॉक्टर की वजह से मेरे बेटा की जान चली गई










Leave a Reply