राजेश माली सुसनेर
आज श्रीराम नवमी पर विशेष :श्रीरामनवमी पर सफल सिद्ध सरल प्रयोग – पंडित विजय शर्मा

सुसनेर। आज बुधवार 17 अप्रेल को श्री रामनवमी है। इस बार श्री रामनवमी विशेष इसलिए है कि विगत महिनों अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के विग्रह की प्राण- प्रतिष्ठा हुई है और आगामी श्री रामनवमी पर देश-विदेश में विशेष आयोजन होने वाले हैं। आपके द्वारा भी इस बार श्री रामनवमी पर किए जा सकने वाले सफल सिद्ध सरल प्रयोग संक्षेप में स्थानीय सोयत पर स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित विजय शर्मा द्वारा बताए गए है जिनमे आप इस बार श्रीराम नवमी पर प्रभु श्रीराम व माता सीता के मंदिर में उनका केसर मिश्रित गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें। ऐसा करना धन लाभ की दृष्टि से शुभ माना गया है।











Leave a Reply