राजेश माली सुसनेर
ईद-उल-फितर की तैयारियों को लेकर सीएमओ ने किया ईदगाह का निरीक्षण
सुसनेर। मंगलवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर ने स्थानीय इतवारीया क्षेत्र में स्थित ईदगाह स्थल पर जाकर मुस्लिम समाज के त्योहार ईद उल फितर की तैयारियों को स्वच्छता, जल एवं अन्य कार्यो की व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने ईद उल फितर की तैयारियो लेकर नगर परिषद के स्वच्छता दरोगा मोनू कलोसिया एवं राजू मेट को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कब है ईद उल फितर
सऊदी अरब के एक दिन बाद भारत में ईद मनाई जाती है। हालांकि सऊदी अरब में सोमवार 8 अप्रैल को चांद तो नहीं दिखा। लेकिन वहां 10 अप्रैल 2024, बुधवार के दिन ईद मनाने का फैसला ले लिया गया है। इसलिए भारत में इसके एक दिन बाद यानी कल 11 अप्रैल 2024, गुरुवार के दिन ईद का त्योहार मनाया जाएगा।
इस्लाम धर्म में ईद-उल-फितर यानी ईद के पर्व का विशेष महत्व है। यह पर्व पवित्र माह रमज़ान के समापन के साथ चांद दिखने के बाद मनाया जाता है। इसे मीठी ईद भी कहा जाता है। इस पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां देते हैं। बता दें कि इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, शव्वाल (10वां महीना) महीने के पहले दिन ईद का पर्व मनाया जाता है। जानें इसका महत्व…
Leave a Reply