एक वर्षीय गौ आराधना महोत्सव की तैयारियों में सहयोग हेतु नगर से 15 किलोमीटर दूर गौअभ्यारम्य में सेवाकार्य के लिए पहुँची माता बहने

राजेश माली सुसनेर

एक वर्षीय गौ आराधना महोत्सव की तैयारियों में सहयोग हेतु नगर से 15 किलोमीटर दूर गौअभ्यारम्य में सेवाकार्य के लिए पहुँची माता बहने

सुसनेर। नगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित जनपद पंचायत सुसनेर के ग्राम सालरिया के समीपस्थ विश्व के प्रथम गौ अभ्यारम्य में अगले माह की 9 अप्रैल को भारतीय नूतन वर्ष चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से आयोजित होने वाले एक वर्षीय गो आराधना महोत्सव की तैयारीयो में हाथ बंटाने एवं सहयोग करने के लिए सुसनेर नगर की मातृशक्तियो ने अभ्यारण्य में महोत्सव के लिए बन रहें कथा पांडाल, भोजन शाला, यज्ञ शाला की भगवती गोमाताजी के गोबर से लीपाई आदि सेवा कार्य कर ऐतिहासिक महोत्सव की तैयारियों का साक्षी बनने के लिए बस के माध्यम से रवाना हुई।

       स्मरण रहे कि आगामी 9अप्रेल से एक वर्षीय गो आराधना महोत्सव के माध्यम से अभ्यारण्य क्षेत्र के 365 ग्रामों सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए आमजन में गौसेवा की भावना जागृत करने के लिए एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है। जिसमें एक वर्ष तक दोपहर 01 बजे से सायं 04 बजे तक भगवती गोमाता की महिमा का बखान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक गोपालाचार्य स्वामी गोपालानंद सरस्वती के मुखारविंद से होगी। साथ ही यहां प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 7 बजे तक गोमाता के घृत से बने मिष्ठान एवं गोबर के खाद से उपजी खाद्य सामग्री से गोव्रती भंडारा निरंतर एक वर्ष तक चलेगा। जिसमे भी नगर की इन मात्रशक्तिओ द्वारा अपना सहयोग देकर सेवाकार्य किया जाएगा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!