समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की मांग को लेकर किसानों लगाया चक्काजाम, प्रशासन की समझाइश के बाद खत्म किया
सुसनेर। स्थानीय इंदौर कोटा नेशनल हाइवे 532जी पर नगर से दो किलोमीटर दूर सड़क पर किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी कर गुरुवार की शाम को चक्काजाम लगा दिया। किसानों की मांग थी कि खरीदी केंद्र पर उनका गेंहू 27 रुपये में समर्थन मूल्य पर खरीदा जावे साथ कुछ किसानों के गेंहू को घटिया किस्म का बताकर नही खरीदी केंद्र पर नही खरीदने से नाराजी जताई गई। चक्काजाम के दौरान किसानों में मानवता भी दिखाई दी गयी जब एक एम्बुलेंस मरीज को लेकर जा रही थी तो उन्होंने अपने ट्रैक्टर ट्राली को हटाकर एम्बुलेंस को जाने का रास्ता दिया।
किसानों को द्वारा लगाए गए चक्काजाम के चलते नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी जिस पर तहसीलदार विजय कुमार सेनानी, एसडीओपी देवनारायण यादव एवं थाना प्रभारी गगन बादल ने मौके पर पहुचकर किसानों को समझाया कि समर्थन मूल्य पर एवं गुणवत्ता विहीन गेंहू की खरीदी पर शासन की सख्त मनाई है। प्रशासन की समझाइश के बाद दो घण्टे में किसानों का चक्काजाम समाप्त हुआ।
“किसानों द्वारा समर्थन मूल्य की खरीदी एवं गुणवत्ता विहीन गेंहू बताकर खरीदी नही करने पर चक्काजाम लगा दिया था। जिस पर प्रशासन द्वारा उन्हें समझाईश देकर चक्काजाम समाप्त किया गया। अभी समर्थन मूल्य पर खरीदी बन्द है वही गुणवत्ता विहीन गेंहू की खरीदी पर भी शासन की ओर से मनाई है। शासन की ओर से इसकी जांच के लिए अधिकारी की नियुक्ति भी प्रत्येक खरीदी केंद्र पर की है।”- विजय कुमार सेनानी, तहसीलदार, सुसनेर
Leave a Reply