शिक्षा मंडल की बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होने वाली है,प्रशासन ने नकल रोकने के लिए कडे नियम कायदे कानून बनाए है

,इस बार जिले के प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो पर कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में अधिकारी रहेगें,लेकिन खबर मिल रही है कि प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नकल माफियाओं ने नकल कराने के लिए अपनी पूरी गोटिया सेट कर ली है,लेकिन नकल माफियाओं की जमावट पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति इकाई शिवपुरी ने इस जमावट अर्थात शिक्षक और परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक के नामों पर आपत्ति दर्ज कराई है,और शिकायत आवेदन के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी,जिला कलेक्टर शिवपुरी,संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ग्वालियर ओर शिक्षा विभाग के आयुक्त और सचिव को की है।* *इन शिक्षकों की ड्यूटी पर आपत्ति।*
*अमर सिंह पवैया,बनवारी लाल ओझा,भगवान सिंह यादव,भरत धाकड़,चतुर सिंह सिकरवार,चेतन ओझा,गजेन्द्र प्रसाद धाकड़,गोकुल प्रसाद धाकड़,जितेंद्र सिंह दिवाकर,लोकेंद्र रावत,नरेश तोमर ,नरोत्तम यादव,नाथू सिंह तोमर,पुष्पराज धाकड़,रामप्रसाद जाटव,रतन लाखन,श्याम सिंह धाकड़ ,सुनील झा,विजय सिंह और विष्ण वर्मा सहित 42 शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी पर आपत्ति है,इन शिक्षकों में वह शिक्षक शामिल है जो पूर्व में नकल कराने के आरोप में विभागीय नोटिस मिल चुके है*










Leave a Reply