ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
जिस ताकत से आपने जीत दिलाई, उससे सौ गुनी ताकत से सेवा करेंगे, काम करेंगे – राज्यमंत्री नरेंन्द्र शिवाजी पटेल
विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम डूमर में शामिल हुए राज्यमंत्री पटेल, पात्र हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र
रायसेन। प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिले में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। इस दौरान संबंधी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गुरारिया, अलीगंज, भिलाडिया तथा डूमर में पहुंची। ग्राम डूमर में मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हुए। पटेल ने केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की चल रही जनहितैषी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया | उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारियों को साथ लेकर हम आए हैं आपके गांव। आपके द्वार आपके घर आज सरकार आई है सरकार की तमाम योजनाएं चल रही है जो गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही | मुझे उदयपुरा विधानसभा के मतदाताओं ने अपूर्ण आशीर्वाद दिया है जिस ताकत के साथ आपने जीत दिलाई है उस ताकत के साथ ही हम क्षेत्र का विकास करेंगे | राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए इस बीच नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी, जनपद अध्यक्ष प्रभा बृजगोपाल पटेल, जिला पंचायत सदस्य शेर सिंह चौधरी सहित सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे |
Leave a Reply