हार के डर का खौफ सता रहा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रभुराम चौधरी को,गांव गांव जनसंपर्क में ग्रामीणजनों को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

हार के डर का खौफ सता रहा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रभुराम चौधरी को,गांव गांव जनसंपर्क में ग्रामीणजनों को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा

 

रायसेन।जैसे जैसे विधानसभा चुनाव मिशन 2023 का समय नजदीक आ रहा है ठीक वैसे वैसे ही दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा चुनावी माहौल को अपने पक्ष में बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकते हुए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को जनता का विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।सड़क, बिजली नदियों पर पुल नहीं बनने की वजह से भी कहीं सड़क नहीं तो वोट नहीं तो रपटों और पुलों के नहीं बनने के कारण ग्रामीणों की तमाम शिकवा शिकायतों और विरोध का सामना करना पड़ रहा तो कहीं पब्लिक की खरी खोटी भी सुनना पड़ रही हैं उम्मीदवारों को तो कहीं मतदान के बहिष्कार जैसे मामलों को सुनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणों ने किया घेराव…. सुनाई जमकर खरी खोटी

जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों साँची सीट के भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित पुरा मुंगावली, डंडेरा, महुआ खेड़ा आदि गांवों में विधानसभा चुनाव में वोट मांगने पहुंचे।तब ग्रामीणजनों ने इस दौरान उम्मीदवार से बातचीत के दौरान समस्याएं जैसे कि तैसी बनी रहने पर उन्हें खरी खोटी सुनाई।शहर में ऐसी जनचर्चा चल रही है कि इन गांवों में सड़क समस्या से महरूम ग्रामीणजन प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा सुना चुके थे।लेकिन समस्या हल नहीं हो सकी।तो भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणजनों ने जमकर लताड़ लगाई।जनसंपर्क के दौरान डंडेरा गांव में अतिक्रमण हटाने व उसे तोड़े जाने जैसी नाराजगी झेलना पड़ी बीजेपी प्रत्याशी को।ऐसे में भाजपा के प्रत्याशी चुनाव में नैया कैसे पार लगा पाएंगे।इसके अलावा समूचे विधानसभा क्षेत्र में माननीय के इशारे पर दीवानगंज साँची ,रायसेन देवनगर क्षेत्र में सवर्ण व कुछ पिछड़े वर्ग के लोगों पर दलितों के द्वारा झूठी हरिजन कल्याण थाना रायसेन में दर्जनों प्रकरण दर्ज करवा दिए गए हैं।वहीं कुछ दलित युवतियों का प्रेम विवाह गैरतगंज देवनगर क्षेत्र में पिछड़े सवर्ण समाज के युवकों से कराए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इस तरह माननीय द्वारा जातिवाद को भी जमकर बढ़ावा दिया जा रहा है।सरकारी दफ्तरों के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में एक समाज के लोगों को पदस्थ कराया गया है।जो माननीय के इशारों पर शतरंज की चाल की तरह काम करते नजर आ रहे हैं।इस तरह 4 से 5 सालों में माननीय के समर्थक जमकर गदर मचाने लगे हैं।कोई कहने सुनने वाला माई का लाल नहीं है।

कांग्रेस उम्मीदवार का चुनाव प्रचार दफ्तर तक…. सिर्फ जीत के लिए हवाई किले लड़ा रहे कांग्रेसी

साँची सीट पर इस बार डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता उम्मीदवार बनने कोशिश में थे।लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेताओं चुनाव आंकलन समिति ने कांग्रेस ने डॉ जीसी गौतम के नाम पर मुहर लगा दी।बाकी कांग्रेस नेताओं के टिकट कट जाने से नाराज हो घर बैठ गए या फिर अपने आकाओं के क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए चले गए हैं।इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी सबसे कमजोर और कांग्रेस कार्यकर्ता विहीन साबित हो रहे हैं।रूठे प्रत्याशियों को मनाने के लिए जिला कांग्रेस संगठन द्वारा कोई प्रयास भी नहीं किया गया।आखिर क्यों।पंजा दल के यशवंत नगर स्थित मैरिज गार्डन के चुनावी दफ्तर में दिनभर सन्नाटा छाया रहता है।जल्दी सुबह रोजाना कांग्रेस उम्मीदवार चुनिंदा कार्यकर्ताओं को लेकर गांवों की ओर प्रचार करने के लिए वाहन में सवार होकर चल पड़ते हैं।इधर कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता जुटते हैं।चुनाव प्रचार गांव कस्बों में जनसंपर्क कर जीत के लिए हवाई किले लड़ाते हुए देखे जा सकते हैं।कुछ कांग्रेस के नेता रोजाना अपनी 4 पहिया वाहन से आते हैं।गांव कस्बों में जनसंपर्क व प्रचार के लिए जाने का बोलकर निकलते हैं।लेकिन सूत्रों से पता चला कि वह अपने दफ्तर स्कूल कॉलेजों सहित कारोबार में जुटे हुए हैं।वह हवा में कांग्रेस प्रत्याशी के जीत के दावे करते नजर आते हैं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!