श्रम पदाधिकारी और उपभोक्ता अधिकार संगठन के प्रयास से श्रमिक को दिलाया 40,000/-(चालीस हजार) का मुआवजा
बुरहानपुर:- उपभोक्ता अधिकार संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष समाजसेवी प्रीतम महाजन को ठेकेदारी में काम करने वाले श्रमिक अमित कुशवाहा ने प्रोसेस दुर्घटना की सारी जानकारी बताते हुए शिकायत की थी !
श्रमिक के शिकायत पर समाजसेवी प्रीतम महाजन ने श्रमिक अमित कुशवाहा को अपने साथ श्रम विभाग ले गए वहां प्रोसेस ठेकेदार के नाम से कागजी कार्यवाही की गई और उच्च अधिकारी को भी शिकायत प्रेषित की गई !
एक माह के भीतर श्रम विभाग मैं पदस्थ श्रम पदाधिकारी कन्हैयालाल मोरे साहाब के निर्देश पर उद्योग नगर क्षेत्र के निजी प्रोसेस के ठेकेदार से श्रमिक को हाथ जाने से एक उंगली कटने का मुआवजा श्रमिक अमित कुशवाहा को ठेकेदार गोपाल बारी द्वारा श्रमिक को मुआवजा के तौर पर 40,000/-(चालीस हजार रुपए) का चेक दिलवाया और ठेकेदार को श्रमिक को कार्य पर दोबारा रखने की निर्देश दिया!
श्रमिक अमित कुशवाहा को चेक मिलते ही श्रमिक ने श्रम पदाधिकारी मोरे साहब सहित उपभोक्ता अधिकार संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष समाजसेवी प्रीतम महाजन का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया!
Leave a Reply