सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे ने की प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना श्री अभिषेक दुबे द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की पंचायतवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंगर्गत पीएम जनमन के लंबित आरोन के 286, बमोरी के 1018, चांचौडा के 73, गुना के 1167 एवं राघौगढ़ के 552 हितग्राहियों के आवास आगामी 20 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित सचिव, उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक को दिये गए। उन्होंने पीएम जनमन अंतर्गत ही आरोन के 61 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 175 हितग्राहियों को तृतीय किश्त प्रदान करने, बमोरी के 28 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 322 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 531 हितग्राहियों को तृतीय किश्त प्रदान करने, चांचौडा के 12 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 38 हितग्राहियों को तृतीय किश्त प्रदान करने, गुना के 56 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 255 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 561 हितग्राहियों को तृतीय किश्त प्रदान करने तथा राघोगढ़ के 15 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 111 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 276 हितग्राहियों को तृतीय किश्त प्रदान करने संबंधी कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी सीईओ जनपद पंचायत को दिये गए।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिन ग्राम पंचायतों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आवास योजना के कार्यों में रुचि न लेना या लापरवाही से कार्य किया जा रहा है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में श्री गौरव खरे प्रभारी अति. सीईओ जिला पंचायत गुना, श्री शिवम दीक्षित प्रभारी अधिकारी प्रधानमंत्री आवास जिला पंचायत गुना, श्री गौरव यादव सीईओ जनपद पंचायत आरोन, श्री पुष्पेन्द्र व्यास सीईओ जनपद पंचायत बमोरी, श्री गौरव खरे सीईओ जनपद पंचायत गुना सहित संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
Leave a Reply