सनातन आस्था पर आघात पहुंचाने वालो की देर रात हुई गिरफ्तारी: बजरंगगढ़ बीसभुजा मंदिर को अपवित्र करने वाला दंपति सलाखों के पीछे
गुना (10 दिसंबर 25) | जिले के प्रमुख आस्था केंद्र बजरंगगढ़ स्थित प्राचीन माँ बीस भुजा देवी मंदिर परिसर में हनुमान जी के सामने आपत्तिजनक अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल होने से पूरे जिले में भारी आक्रोश फैल गया है। इस शर्मनाक कृत्य ने धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुँचाया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।
तत्परता से हुई रात 3 बजे गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, बजरंगगढ़ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। एसपी अंकित सोनी ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही एफआईआर दर्ज की गई और कार्रवाई के लिए टीमें भेजी गईं। रातभर की मेहनत के बाद, पुलिस ने सुबह 3 से 4 बजे के बीच आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आरोपी गुना के सिंगवासा क्षेत्र से टैक्सी (ऑटो) द्वारा मंदिर पहुंचे थे। पुलिस ने कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टैक्सी नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ा।
एसपी सोनी ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरों की मदद से संभव हो सकी, इसलिए उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कैमरे लगाएं, क्योंकि ये ‘तीसरी आँख’ की तरह काम करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दंपति पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और सवर्ण आर्मी जैसे संगठनों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था और धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।
Leave a Reply