गुना ,यूरिया की कालाबाजारी: 266 के कट्टे को 400 में बेचते आरोपी गिरफ्तार, बिना लाइसेंस बेच रहा था खाद
गुना | जिले के आरोन थाना क्षेत्र में कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने यूरिया खाद की कालाबाजारी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बेच रहा था और उसके पास खाद विक्रय का कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था। उर्वरक गुण निरीक्षक एवं प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रामदीन धाकड़ ने आरोन थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गत दिवस निरीक्षण के दौरान मुकेश कुशवाह पुत्र गुलाब सिंह निवासी सराई पनवाडीहाट को डबल लॉक केंद्र आरोन परिसर में यूरिया की कालाबाजारी करते पाया गया। आरोपी 8 कट्टे यूरिया 400 प्रति नग की दर से बेच रहा था, जबकि शासन द्वारा इसका मूल्य 266.50 निर्धारित है। पूछताछ में पता चला कि वह बिना लाइसेंस के खाद बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुशवाह के खिलाफ उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply