बालिका वर्ग अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन कल
गुना। ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अंदर-19 बालिका वर्ग जिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है जिसके लिए गुना जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम का चयन जीडीसीए के तत्वाधान में किया जाएगा ।चयन हेतु ट्रायल कल बुधवार को इंदिरा देवी सिसोदिया क्रिकेट क्लब,पीजी कॉलेज के इंडोर हाल के सामने होगी जो दोपहर 3:00 बजे से प्रारम्भ होगी,जिन खिलाड़ियों का जन्म दिनांक 01/09/2006 के बाद का होगा वही खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं ।चयन प्रक्रिया मेंभाग लेने वाले खिलाड़ियों को सभी मूल दस्तावेज जिसमें पिछले तीन वर्ष की अंकसूची ,जन्म प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड, आधार कार्ड अपडेट हिस्ट्री ,समग्र आईडी को आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा ।इस प्रक्रिया के आधार पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन गुना की बालिका वर्ग की टीम का चयन किया जाएगा ।जिन भी खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में भाग लेना है वह संगठन के सचिव सौरव रघुवंशी से संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply