भाजपा नगर के मंडलों में मनाएगी गुरु पूर्णिमा भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में नगर अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी

इरफान अंसारी उज्जैन

भाजपा नगर के मंडलों में मनाएगी गुरु पूर्णिमा भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में नगर अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी

उज्जैन / भारतीय जनता पार्टी नगर के 12 मंडलों में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाएगी इस दौरान मंडल क्षेत्र में रहने वाले संतगण और गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा इस संबंध में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गुरु पूर्णिमा एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई ।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लोक शक्ति भवन पर आज एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर शहर के सभी 12 मंडलों में गुरु पूर्णिमा पर्व कल मनाया जाएगा इस दौरान सभी मंडलों के क्षेत्र में रहने वाले संत गण विभिन्न विधाओं के गुरुजनों का सम्मान मंडल के स्थानीय कार्यकर्ता एवं नगर पदाधिकारी, विधायक तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे वही 11 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हो रहा है वे शाम को उत्तम स्वामी महाराज की रथ यात्रा में भाग लेंगे वहीं दूसरे दिन 12 जुलाई को मछुआ महासंघ के कार्यक्रम में कालिदास अकादमी में भाग लेंगे वहीं नलवा में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खाते में राशि का अंतरण करेंगे इस बार रक्षाबंधन पर 1500 की राशि लाडली बहनों के खाते में डाली जाएगी । इसके अलावा विकास प्राधिकरण द्वारा मालनवासा में जो नई आवासीय कॉलोनी में ड्रेनेज एवं अन्य व्यवस्था विकसित की गई है उन सभी का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे । बैठक को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव ने भी संबोधित किया । बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामेश्वर दुबे, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, राकेश पंड्या सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन जगदीश पांचाल ने किया आभार मुकेश यादव ने माना. ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!