मध्य प्रदेश भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, हेमंत खंडेलवाल की हुई ताजपोशी
मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हेमंत खंडेलवाल की ताजपोशी होने जा रही है। इसकी औपचारिक घोषणा बुधवार को की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल का नामांकन पत्र प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और चुनाव अधिकारी विवेक नारायण सेजवलकर को सरोज पांडे की उपस्थिति में प्रस्तुत किया।
हेमंत खंडेलवाल के नामांकन के प्रस्ताव को यशपाल सिसोदिया ने समर्थन दिया। इसके बाद राष्ट्रीय परिषद के नामांकन पत्र आमंत्रित किए गए। हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सहमति बनने के बाद अब उनकी ताजपोशी के लिए औपचारिक घोषणा का इंतजार है, जो बुधवार को की जाएगी।
Leave a Reply