उज्जैन नीलगंगा पुलिस की तत्परता से एम.डी. ड्रग तस्कर इरफान लाला गिरफ्तार, 10.50 ग्राम मादक पदार्थ (एम.डी.ड्रग्स.), मोबाइल एवं , बिना नंबर बुलेट बाइक सहित कुल 4 लाख रुपए का मश्रुका किया गया जप्त

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन नीलगंगा पुलिस की तत्परता से एम.डी. ड्रग तस्कर इरफान लाला गिरफ्तार, 10.50 ग्राम मादक पदार्थ (एम.डी.ड्रग्स.), मोबाइल एवं , बिना नंबर बुलेट बाइक सहित कुल 4 लाख रुपए का मश्रुका किया गया जप्त।

*▪️विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नीलगंगा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ दबोचा*।

*🔹 घटना का संक्षिप्त विवरणः*

दिनांक 24.06.2025 को थाना नीलगंगा पर विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति, जिसका नाम इरफान लाला है, बिना नंबर की नीले रंग की टंकी वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से चिंतामण की पुरानी पुलिया के आगे रेल पटरी के पास सुनसान स्थान पर अवैध मादक पदार्थ ( एम.डी. ड्रग ) को अवैध रूप से बेच रहा है। अगर तत्काल कार्यवाही करते हुये दबीश दी जाती है तो आरोपी को पकडा जा सकता है अन्यथा वह मादक पदार्थ ( एम.डी.ड्रग ) को बेच देगा या खुर्द बुर्द कर देगा ।

*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः*-

उक्त मुखबीर सूचना पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी नीलगंगा निरी तरूण कुरील द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना पर टीम का गठन कर स्वंय टीम के साथ मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान चिंतामण की पुरानी पुलिया के आगे रेल पटरी के पास पर पहुचे जहा मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस को दिखायी दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा , जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उस व्यक्ति नें अपना नाम इरफान लाला पिता अब्दुल रहमान खान उम्र 37 वर्ष निवासी 213 जबरन कॉलोनी, बेगमबाग, उज्जैन का होना बताया , बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी उपस्थित पंचान एवं हमराह बल की उपस्थिति में ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के द्वारा पहनी गई कार्गो पैंट की दाहिनी जेब से एक पारदर्शी पन्नी मिली, जिसमें से तीखी गंध वाला भूरा नमीयुक्त पदार्थ मिला, जिसे आरोपी ने एम.डी. ड्रग होना बताया। इलेक्ट्रॉनिक तौल से कुल 10.50 ग्राम एम.डी. ड्रग होना पाया गया। जिसे विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया साथ ही साथ ही आरोपी के पास से एक Samsung कंपनी का फोल्ड मोबाइल व बिना नंबर की रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल भी बरामद कर जप्त किए गए व आरोपी को विधिवत धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं थाना लाकर हवालात में दाखिल किया गया।

*🔹 जप्त मश्रुका:*-

1 एम.डी. ड्रग (भूरा नमीयुक्त पावडर) 10.50 ग्राम कीमती लगभग 1 लाख रुपए।

2 मोबाईल (Samsung Fold) 01 नग लगभग 1 लाख रुपए।

3 रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल 01 नग (बिना नंबर) लगभग 2 लाख रुपए।

*कुल ₹400000 का मश्रुका आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया*

*🔹आरोपी का नाम –*

01. इरफान लाला पिता अब्दुल रहमान खान उम्र – 37 वर्ष निवासी – 213 जबरन कॉलोनी, बेगमबाग, उज्जैन

*▪️ सराहनीय भूमिका*-

थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक तरुण कुरील, उप निरीक्षक मनोहर बड़ोदिया, सहायक उप निरीक्षक सतीश नाथ सोलंकी, प्रधान रक्षक वीरेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह ,आरक्षक महेंद्र यादव ,आरक्षक वीर सिंह यादव ,आरक्षक विजेंद्र सिंह

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!