मनावर प्रेस क्लबऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट,प्रेस क्लब बाकानेर, परख साहित्य मंच, अखिल निमाड़ लोक परिषद,कौमी एकता कमेटी बाकानेर,आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बोरलाय बड़वानी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी वरिष्ठ पत्र लेखक साहित्यकार,भारतीय स्टेट बैंक रिटायर्ड अधिकारी हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी ( दोस्त ) के परिवार सहित 45 दिनों की पवित्र मक्का मदीना शरीफ हज यात्रा कर वापस आने पर स्वागत सम्मान सीनियर जर्नलिस्ट सैयद रिजवान अली, मास्टर सैयद हुसैन अली ने किया, हाजियों ने पवित्र जल ज़मजम पिलाकर खजूर खिलाई।हाजी अजीज साहब ने बताया शानदार यात्रा रही पुर सुकून इत्मीनान से सभी अरकान अदा किए इबादत की ओर हर दोस्त रिश्तेदार परिवार और ग्राम,नगर ,प्रदेश देश ,दुनिया की खैरियत, एकता ,इंसानियत ,मानवता,कायम रहे दुआ की अल्लाह सभी दुआएं कबुल करे आमीन।
Leave a Reply