खिलचीपुर पुस्तक मेला का हुआ समापन

अभिषेक शर्मा राजगढ़

खिलचीपुर पुस्तक मेला का हुआ समापन,,,

तीन दिवसीय पुस्तक एवं शिक्षण सामग्री मेला विकासखंड खिलचीपुर में मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया मेले के शुभारंभ अवसर पर श्री गोविंद सिंह सोलंकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर एवं श्रीमती शैलजा मिश्रा नायब तहसीलदार खिलचीपुर द्वारा 11 जून को किया गया था इन तीन दिनों में मेले में बच्चे और पालकों की काफी उपस्थिति देखी गई मेले में तीन दिवस में अनुमानित तौर पर तकरीबन 700 से अधिक बच्चे और पालकों ने भाग लिया। मेले में उपलब्ध विभिन्न दुकान जिसमें पुस्तक एवं स्टेशनरी ,बैग, ड्रेस,शूज अन्य शिक्षण सहायक सामग्री प्लास्टिक सामग्री जिसमें बोतल ,टिफिन, टाइ,तथा नोटबुक की स्पेशली दुकान इस मेले में आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में तीन दिनों में अनुमानित तौर पर 4 लाख से अधिक की सामग्री का विक्रय दुकानदारों के द्वारा किया गया। मेले में अंतिम दिवस पर एक विशेष समापन कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल दांगी ,बीआरसीसी नौशाद अली की उपस्थिति में किया गया, एसडीएम श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि एक अच्छे नियोजन के माध्यम से और बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश यहां प्रशासन ने की है और उसी का परिणाम है की अपेक्षा से अधिक यहां बच्चे और पालक उपस्थित हुए सभी का उत्साह देखते बनता था उन्होंने सभी दुकानदारों का धन्यवाद किया इस अवसर पर एसडीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष पुनः और बेहतर हम मेले का आयोजन करेंगे इस मेले की भी पूर्ण समीक्षा हम जरूर करेंगे। मेले की विशेष बात यह रही कि नगरपालिका खिलचीपुर,मंडी खिलचीपुर जनपद पंचायत खिलचीपुर और शिक्षा विभाग के तमाम सहयोगी कार्यकर्ताओं का इसमें बहुत ही उत्साहवर्धक सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन बीआरसी श्री नौशाद अली द्वारा किया गया, इस अवसर पर श्री कुशाल सिंह दांगी bac कुशाल सिंह दांगी जन शिक्षक श्री अरविंद सोनी जन शिक्षक गिरीश कुमार नागर हेमराज शर्मा जनार्दन शर्मा रामबाबू द्विवेदी नरेंद्र सोनी ,श्री श्री चंद्र सिंह सिसोदिया, श्री रामकरण मालवीय श्री अभय परीक,श्री पुरुषोत्तम जोशी श्री राजेंद्र कुमार शर्मा श्री राम पांडे श्री अमृतलाल सेन श्री शिवपाल सिंह खींची श्री नरेंद्र सिंह खींची श्री बलराम पॉटर श्री समाधिया अन्य शिक्षक गण ,व्यापारी तथा ग्राहक बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे!!

Sj न्यूज एमपी से स्टेट हैड अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट!!

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!