पात्रता पर्चीधारियों की खाद्यान्न केवाईसी करवाई 15 मई तक- एसडीएम
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान विक्रेताओं को 15 मई तक शेष उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पृथ्वीपुर श्री सतीश वर्मा द्वारा पृथ्वीपुर अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानो के विक्रेताओ की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में श्री वर्मा ने पात्रता पर्ची धारियों के ई-केवाईसी करने हेतु विक्रेताओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ता के ई-केवाईसी शेष हैं, समयावधि के अंदर उनके ई-केवाईसी कराएं। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अमित कुमार ने बताया कि शासन के आदेशानुसार ई-केवाईसी करने हेतु समयावधि को बढ़ाकर 15 मई 2025 तक कर दिया गया है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी कराने की अपील की है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं को अपनी अपनी पंचायत या वार्ड की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पोस मशीन के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड ले जाकर एक वार ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य है।
Leave a Reply