मनावर के विकास बाईपास को लेकर विधायक डॉ,हीरा अलावा ने दिया धरना
मनावर निप्र, मानवर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा के नेतृत्व में मनावर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी के द्वारा मनावर के पुराने तहसील के सामने मनावर की जनहित समस्या बाईपास को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें स्थानीय व्यापारियों और मनावर की जनता का पूर्ण सहयोग रहा। धरना प्रदर्शन दोपहर 12:00 बजे से लगाकर 3:00 बजे तक चला ज्ञात हो कि मनावर के बाईपास जैसे मुद्दे एक ज्वलनशील है। घंटे तक एंबुलेंस भी जाम में फंसी हुई रहती है और अल्ट्राटेक कंपनी के बड़े-बड़े ट्राले भी यही से गुजरते हैं जिसको लेकर मनावर विधायक डॉ हीरा अलावा द्वारा विधानसभा में भी कई बार प्रश्न किए गए।
पिछले कांग्रेस के शासन काल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा मनावर के बाईपास को लेकर स्वीकृत भी कर दिया था मगर अचानक सरकार गिर जाने के बाद वर्तमान सरकार द्वारा अभी तक बाईपास की राशि मंजूर नहीं की गई।
वही मनावर विधायक डॉ, हीरालाल अलावा द्वारा मनावर को जिला बनाने के लिए भी और उमरबन मैं फायर ब्रिगेड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया वही नगर अध्यक्ष ओम सोलंकी द्वारा कहा गया कि अगर हमारी मांग को नहीं मानी गई तो आगामी दिनों में नगर बंद किया जावेगा।
Leave a Reply