मनावर,,,, सत्य अहिंसा सद्भाव ,भक्ति, प्रेम ,कर्म, सेवा के माध्यम सेअपने अनमोल विचारों से मानव जाति को सुंदर सरल जीवन यापन करने के प्रेरणा स्रोत परम संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री राम सेन जी महाराज की 725 में जयंती सेन चौक मंदिर परिसर पर शुक्रवार को मनाइ

शकील खान मनावर

मनावर,,,, सत्य अहिंसा सद्भाव ,भक्ति, प्रेम ,कर्म, सेवा के माध्यम सेअपने अनमोल विचारों से मानव जाति को सुंदर सरल जीवन यापन करने के प्रेरणा स्रोत परम संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री राम सेन जी महाराज की 725 में जयंती सेन चौक मंदिर परिसर पर शुक्रवार को मनाइ

पुलवामा कश्मीर में आतंकियों द्वारा धर्म के आधार पर हिंदू भाइयों की हत्या पर रोश प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त घटना के कारण श्री सेन जी महाराज की शोभायात्रा एवं समाज का सह भोज निरस्त कर केवल पूजा अर्चना आरती करके प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में युवराज चौहान, गणेश सेन, जयप्रकाश सेन ने समाज उत्थान सजा समाज में व्याप्त कुरीतियों, सामाजिक एकता,नशा नहीं करना, 13 वर्ष के बच्चों को मोबाइल से दूर रखना, तथा संत श्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संतोष सेन, प्रवीण से प्रीतम सेन श्रवण सेन जय सेन विक्की सेन गौतम सेन कालू सेन विकास सेन करण सिंह दरबार यशवंत देवड़ा रमेश चंद्र सेन अशोक सेन रामेश्वर शाहिद नगर के समस्त सेन शाहिद समिति के समस्त पदाधिकारी सदस्य गण सेन समाज के पुरुष महिला एवं बच्चे उपस्थित थे आभार समिति के अध्यक्ष माधव सेन ने माना

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!