मांडू में चतुर्भुज श्री राम जन्मोत्सव मेले का हुआ शुभारंभ पहले दिन हुआ कार्यक्रम में खाटू श्याम कीर्तन भक्त कीर्तन मे झूमे
मांडू न्यूज/मांडू में चतुर्भुज श्री राम मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आगाज हुआ। मेले के पहले दिन शनिवार को मांडू नगर परिषद की ओर से हितांशी सोलंकी म्यूजिक ग्रुप राजगढ़ की ओर से खाटू श्याम की भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में बाबा के दरबार को आकर्षक तरीके से सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर डॉ. नरसिंह दास महाराज, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गावर, मेला समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि चलिया वडूकिया और परिषद के सीएमओ संत कुमार चौहान ने ज्योत जलाकर किया।विशाल अग्निहोत्री और हितांशी सोलंकी ने लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। इनमें ‘मुझे खाटू बुला लीजिए’, ‘सुनो श्याम प्यारे हैं तेरे हवाले’, ‘हारा हूं बाबा तुझ पर भरोसा है’ जैसे भजन शामिल थे। श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों पर नृत्य किया।कार्यक्रम में मांडू नगर परिषद उपाध्यक्ष कृष्णा यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र परिहार,चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडू के ट्रस्टी मांगीलाल जायसवाल, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, परमानंद विश्वकर्मा, अशोक निगम, रविंद्र तिवारी, पूर्व पार्षद श्याम लीलर, अशोक निगम, मांडू नगर परिषद प्रतिनिधि मध्यप्रदेश कैश शिल्पी बोर्ड कैबिनेट मंत्री राहुल सेन मांडू, मांडू नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप लीलर , पूर्व विधायक प्रतिनिधि राहुल यादव, हितांशी सोलंकी म्यूजिक ग्रुप के मैनेजमेंट राकेश सोलंकी राजगढ़,राजू पडियार पिपरनी,वही समस्त पार्षद समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। खाटूश्याम कीर्तन का समापन बाबा के दरबार में पुष्प वर्षा के साथ हुआ। यह आयोजन क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ किया गया।
Leave a Reply