विधूत्त मण्डल की लापरवाही की वजह से मनावर के धार रोड स्थित कोऑपरेटिव बैंक के सामने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की विद्युत डीपी ट्रांसफार्म पर फिर चार माह मे दूसरी बार दोपहर 3:00 बजे लगी आग,,, अचानक डीपी जलने लगी तथा आग की लपेटे निकलने लगी साप्ताहिक शुक्रवार हॉट होने के कारण व्यस्त आवागमन के चलते अफरा तफरी मच गई विद्युत मंडल को खबर लगते ही कर्मचारियों ने व्यवस्था संभाली तथा नगर पालिका फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया
ऐसी घटनाएं आये दिन विधुत्त मण्डल की लापरवाही से कही न कही पर होती रहती है यातो आपस मे तारो का चिपकना और फाल्ट होना और यका यक बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई जो विधुत्त विभाग के मेंटनेंस पर प्रश्न चिन्ह छोड़ती है
Leave a Reply