CM मोहन यादव का बड़ा रिकॉर्ड फैसला,बदले 11 गांवों ने नाम

 CM मोहन यादव का बड़ा रिकॉर्ड फैसला,बदले 11 गांवों ने नाम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक नया रिकॉर्ड बना डाला. यह रिकॉर्ड है एक साथ 11 गांव के नाम बदलने का. दरअसल, सीएम यादव रविवार को शाजापुर जिले में थे, जहां उनसे कई गांवों के नाम बदलने की मांग की गई. उन्होंने एक-दो नहीं, 11 गांवों के नाम बदल दिए.

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक नया रिकॉर्ड बना डाला. यह रिकॉर्ड है एक साथ 11 गांव के नाम बदलने का. दरअसल, सीएम मोहन यादव रविवार को शाजापुर जिले में थे, जहां उनसे गांवों के नाम बदलने की मांग की गई और उन्होंने एक साथ 11 गांव के नाम बदल दिए. हाजीपुर को नया नाम दिया हीरापुर और मोहम्मदपुर को बना दिया मोहनपुर.

सीएम मोहन यादव ने कहा- जब मोहम्मद और हाजी का नाम का गांव में कोई नहीं है तो फिर इन गांवों का ऐसा नाम क्यों? कुछ दिन पहले ही CM मोहन यादव ने अपने गृह जिले उज्जैन जिले के 3 गांवों के नाम बदल दिए हैं. यहां पर भी मौलाना नाम का एक गांव था, जिसे लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा था- मौलाना लिखते हुए पेन अटकता था..

 दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा में लाड़ली बहना की किस्त खाते में डालने पहुंचे थे. वहीं, कालापीपल विधानसभा के कुछ गांवों के नाम भी बदलने का प्रस्ताव स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री को दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से चुटकी लेते हुए एक-एक गांव का नाम पढ़कर उन्हें बदलने का आदेश दिया.

11 गांवों के नाम बदल

गौरतलब है कि कालापीपल विधानसभा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के प्रस्ताव पर 11 गांवों के नाम बदल दिए गए. मंच से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन गांवों के नाम पढ़े, जिनके नाम बदले गए हैं. उन्होंने कहा कि ‘जब गांव में कोई हाजी नहीं, तो फिर हाजीपुर कैसा. जब कोई मोहम्मद नहीं, तो फिर मोहम्मदपुर कैसा. ऐसे आधा दर्जन से अधिक गांवों के नाम बदले गए. मुस्लिम धर्म के नाम पर जो गांव थे, उनके नाम बदलने का प्रस्ताव स्वीकार किया.’

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!