ग्राम नांदना एवं गणेशपुरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन

राजेश माली सुसनेर

ग्राम नांदना एवं गणेशपुरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन

सुसनेर। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सुसनेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविरों में बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंच रहे हैं।

आप भी कोई पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा चलाई जा रही किसी जनकल्याण कारी योजना से वंचित रह गए हो तो आज हो अपना पंजीयन शिविर में करवाकर योजनाओं का लाभ उठाएं। ऊक्त बात जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ग्राम पंचायत नांदना एवं गणेशपुरा में आयोजित जनकल्याण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने कही।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए मार्केटिंग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मणसिंह काँवल ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्रामवासियों को अपने सम्बोधन में जानकारी देकर बताया कि कलेक्टर आगर राघवेंद्रसिंह के निर्देशन में वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर ग्रामों एवं वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं का लाभ आप अपने गांव में बैठकर इन शिविरों का माध्यम से उठा सकते है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष मोड़ी बजरंग पाटीदार ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित जन कल्याण शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास एवं अन्य संबंधित विभाग की योजनाओं से योजना हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। आपको जागरूकता का परिचय देकर इन आयोजित शिविरों में अपना पंजीयन करवाकर जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सीईओ सुसनेर राजेश कुमार शाक्य, पूर्व सरपंच विक्रमसिंह जाट, भाजपा नेता डॉक्टर बद्रीलाल मीणा एवं राजाराम प्रजापति, भाजपा युवामोर्चा मण्डल महामंत्री राधेश्याम यादव, अशोक जाट, युवामोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष दुर्गेश मीणा, भाजपा मंडल मंत्री डॉक्टर बद्रीलाल मीणा, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री दुर्गेश मीणा, पवन जैन, कमल मीणा, जगदीश जाट आदि के द्वारा अतिथियों के साथ हितग्राहियों को योजनाओं से जुड़े प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

शिविर में जनपद सीईओ राजेशकुमार शाक्य ने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने हमे सख्त निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के दौरान नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्परता से करें। शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करें। अभी तक प्राप्त आवेदनों में शेष आवेदनों का निराकरण तय समय सीमा में सुनिश्चित करें। नगरीय निकायों के वार्डों व ग्राम पंचायतों में लगाये जाने वाले शिविरों में नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहें।

इस अवसर पर राजस्व पटवारी गौरव शर्मा, ग्राम सेवक एवं प्रभारी अशोक उइके सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार सहित हितग्राही एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सरपंच पीरूलाल गौहाटीया एवं अनिल गोस्वामी ने किया। अंत मे आभार पंचायत सचिव हरिसिंह एवं हेमराज सोनी ने किया।

शिविर का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया।

चित्र 1,2 : ग्राम नांदना में आयोजित शिविर का शुभारंभ करते अतिथि।

चित्र 3 : शिविर को सम्बोधित करते हुए अतिथि।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!