सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ माझी पंचायत सीहोर समाज द्वारा समाज के कोषाध्यक्ष आशीष रायकवार का सीहोर रेलवे स्टेशन पर किया गया भव्य स्वागत
आशीष रायकवार जी अमरनाथ बाबा के दर्शन कर आज सीहोर पहुंचे स्वागत की बेला में काफी संख्या में माझी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे जिसमें विशेष रूप से समाज के मुख्य संरक्षक श्री मनोहर बाबा अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश रायकवार कोषाध्यक्ष श्री योगेश रायकवार
श्री महेश रैकवार पप्पू भाई विक्की रायकवार अरुण रैकवार नरेंद्र रैकवार राजेश राकेश अनिल नरेश विजय अजय आकाश शुभम गोविंदा पवन शरद रायकवार अमित बंटू अर्जुन विक्रम जगदीश काफी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे समाज के अध्यक्ष
प्रकाश रायकवार जी ने फूल माला से अमरनाथ तीर्थ यात्रा से पधारे समाज के कोषाध्यक्ष एवं सभी साथियों का स्वागत किया
Leave a Reply