छात्रों को दी संजीवनी 108 की जानकारी,इंदौर से – आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए 108 एंबुलेंस सांवेर
तहसील के अंतर्गत जय अंबे इमरजेंसी सर्विस द्वारा संचालित की जा रही है इसका लाभ सांवेर तहसील के ग्रामीण को मिल रहा है 108 एंबुलेंस से क्या है एवं किस तरह से लोगों की मदद करती वाहन में क्या-क्या चिकित्सा संसाधन उपलब्ध रहते हैं जिसमें गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाने के दौरान चिकित्सा त्वरित रूप से दी जा सकती है कौन-कौन सी जीवन रक्षक दवाइयां रखी जाती है
इन सभी की जानकारी शहर में 108 एंबुलेंस वहां जाकर स्कूल छात्रों को बताया जा रहा है आज पलिया संजीवनी 108 के पायलट नरेंद्र योगी मेडीकल टेक्निशन बद्री दांगी द्वारा पलिया हॉस्पिटल के समीप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजरंग बलिया विद्यालय परिसर में स्कूली छात्राओं को संजीवनी 108 के बारे में जानकारी दी गई है,
छात्रों को बताया गया कि आप कहीं भी हो कुछ भी परेशानी में हो या कोई सड़क दुर्घटना हो गई हो तो किसी भी प्रकार के गंभीर मरीज के लिए आप संजीवनी 108 पर डायल निशुल्क कर सकते हो मरीजों को अस्पताल पहुंचा सकते एवं आपके निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी एवं 108 की समस्त जानकारी छात्रों को दी गई है।
Leave a Reply