सामाजिक उत्थान के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन वरदान है – मंत्री मदन दिलावर

राजेश माली सुसनेर

सामाजिक उत्थान के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन वरदान है – मंत्री मदन दिलावर

सुसनेर। एक सशक्त समाज शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करता है। इसलिए हमें सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसै कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए। जिसमें व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र का भला हो। एक ही छत के नीचे सभी आय वर्ग के समाजजन सामूहिक रूप से अपनी खुशियों को मना पाएंगे। रिश्तेदार अलग-अलग व्यक्तियों के निजी वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बजाय एक ही दिन एक ही छत के नीचे एक ही समय में आसानी से सभी के साथ आनंदपूर्वक वातावरण में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। जिससे सभी के समय एवं धनराशि की बचत हो पाएगी एवं भोजन का अपव्यय रुक सकेगा। वैमनस्यता की भावना कम होगी एवं सामाजिक सहयोग की भावना का विकास होगा। यह सारी चीजें मिलकर एक सशक्त समाज एवं एक शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में अत्यंत आवश्यक है।

उपरोक्त विचार खटीक समाज के राजस्थान सरकार के कैबिनेट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खटीक ने सुसनेर से 30 किलोमीटर दूर समीपस्थ राजस्थान के पिडावा में सम्पन्न होने वाले खटीक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में व्यक्त किये। सभी नव दंपतियों के पास जाकर उनको आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके भावी जीवन की सुखी एवं मंगलमय होने की कामना ईश्वर से की। उन्होंने समाज के भव्य एवं सर्व सुविधा युक्त इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय खटीक समाज मध्य प्रदेश के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बोरिवाल, महाराज खटवांग पुण्यार्थ सेवा समिति के सचिव नीरज सांवरिया, इंदौर जिला अध्यक्ष जितेंद्र खींची, छगनलाल खींची, बृजमोहन चौहान, डॉक्टर महेश बागड़ी, चंद्रशेखर चौहान आदि सभी सदस्यों ने मंत्री मदन दिलावर एवं पिड़ावा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का सम्मान भी किया एवं महाराजा खटवांग की तस्वीर स्मृति चिन्ह भेंट की।

इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक कालूराम भतकारिया, गोकुल भतकारिया, शिवनारायण पहाड़िया, रोडूलाल भतकारिया, तुलसीराम भतकारिया, कैलाश भतकारिया सेक्रेटरी, अध्यक्ष बद्रीलाल भलवारा, उपाध्यक्ष कैलाशचंद पहाड़िया, ताराचंद बोरीवाल, जीवन भतकारिया, ओम प्रकाश अबिद, सचिव दिनेश विसालिया, भागीरथ बोरीवाल, प्रहलाद भतकारिया, प्रेम नारायण विश्र्वाला, भवानीशंकर पहाड़िया, विपिन चौहान, हरलाल भतकारिया, प्रभुलाल भतकारिया, कमलेश बागड़ी, नंदलाल अबिद, मक्खन बोरीवाल, रमेश बोरीवाल, रमेशचंद्र भतकारिया, जीवन खींची, देवीलाल परिहार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष पीरुलाल भतकारिया सुसनेर के द्वारा किया गया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!