हाई स्कूल परीक्षा हुई प्रारंभ,केंद्रो पर सुरक्षा के साथ पहुंचे प्रश्न पत्र ,शिक्षको के मोबाइल बॉक्स में किए बंद

पानसेमल खेतिया से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट

हाई स्कूल परीक्षा हुई प्रारंभ,केंद्रो पर सुरक्षा के साथ पहुंचे प्रश्न पत्र ,शिक्षको के मोबाइल बॉक्स में किए बंद।*

*पानसेमल खेतिया से

पानसेमल ब्लॉक सहित अन्य स्थानों पर हाई स्कूल परीक्षाएं प्रारंभ हुई है,परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त केंद्राध्यक्ष द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं देखी।ब्लॉक में शासकीय कन्या विद्यालय बालक उत्कृष्ट विद्यालय,जलगोन हाई स्कूल, मनकुई हाई स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं,कन्या विद्यालय पानसेमल में 273 परीक्षार्थी दर्ज है जिनमे से 265 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

केंद्रअध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया की दिए गए निर्देशों के अनुसार शिक्षको के मोबाइल, बॉक्स में सिल बंद कर रखवाए गए हैं,कन्या विद्यालय में बनाए केंद्र पर सरस्वती शिशु मंदिर,संत ऑगस्टीन स्कूल,उत्कृष्ट विद्यालय

 

,बालक हाई स्कूल,मॉडल स्कूल,नालेज रेन स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व कलेक्टर प्रतिनिधि कुमारी निशा शुक्ला द्वारा प्रक्रिया के बाद प्रश्न पत्रों को सेंटर क्रमांक लाया गया। मनकुई में राम विनोद चौधरी को केंद्र अध्यक्ष बनाया गया है।

पानसेमल खेतिया से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!