दो यात्री बसों को जब्त कर अन्य बसों पर लगाया 63 हजार रूपये का जुर्माना जिले में बसों के विरूद्ध जांच कार्यवाही जारी

दो यात्री बसों को जब्त कर अन्य बसों पर लगाया 63 हजार रूपये का जुर्माना जिले में बसों के विरूद्ध जांच कार्यवाही जारी

गुना  | कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार जिले में यात्री बसों की जांच कार्यवाही सतत जारी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र वैश्य ने बताया कि आज बजरंगगढ़ आरोन मार्ग पर चल रही यात्री बसों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 15 बसें चैक की गई। जिनमें परमिट, फिटनेस,फायर फाइटर, फर्स्ट एड किट आदि का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत एमपी 13-8714 व एमपी 08-0549 बिना परमिट पाई गई एवं इन्हें बजरंगगढ़ ,आरोन थाने में जब्त कर खड़ी की गई इसी प्रकार अन्य 05 बसों पर 63000 की चलानी कार्यवाही की गई । आज की गई कार्यवाही के दौरान बस ड्राइवर व कंडक्टरों को सुरक्षा नियमो का पालन करने की भी समझाइश दी गई । उक्त कार्यवाही में गुना आरटीओ ज्ञानेन्द्र वैश्य, चेक प्वाइंट प्रभारी महेश मांझी, आरटीओ कार्यालय से विवेक दुबे, प्रशांत गुप्ता, आरक्षक हेमंत रघुवंशी, विकास रघुवंशी नगर सैनिक श्री राममोहन रघुवंशी एवं अतुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। –

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!