हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति शाखा खंडवा का आयोजन।50 वें प्राकट्य दिवस पर विशाल प्रभात फेरी, हरे माधव सत्संग एवं आम भंडारा 18 दिसम्बर को

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति शाखा खंडवा का आयोजन।50 वें प्राकट्य दिवस पर विशाल प्रभात फेरी, हरे माधव सत्संग एवं आम भंडारा 18 दिसम्बर को

 खंडवा। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति, माधव नगर कटनी शाखा खंडवा, हरे माधव रूहानी बाल संस्कार शाखा, हरे माधव यूथ टीम शाखा के तत्वावधान में जीवनमुक्त हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50 वें प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर विशाल प्रभात फेरी, हरे माधव वृक्षारोपण, हरे माधव सत्संग एवं विशाल आम भंडारा प्रसादी का भी आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए सत्संग समिति प्रमुख महेश फतवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महोत्सव पर माधवनगर कटनी सहित संपूर्ण भारतवर्ष में स्थित हरे माधव शाखाओं में वृहद वृक्षारोपण किया गया। गुरूवार 18 दिसम्बर प्रातः 7 बजे सुमेर नगर रोड़ पर अपने गुरूवर एवं माँ की स्मृति को चिरंकाल तक बनाया रखने के लिये हरे माधव वृक्षारोपण के दौरान हरे माधव का मंगल जयघोष करते हुए पौधारोपण कर हर पौधा सतगुरु प्रेम, सेवा भाव एकता के जीवन्त उदाहरण के रूप में धरती की गोद में प्रतिष्ठित किया जायेगा। तत्पश्चात एक विशाल प्रभात फेरी शोभायात्रा के रूप में सलामतराय नगर, सुमेर नगर रोड़, तुलसी विहार कॉलोनी के ठीक सामने, सत्संग स्थल से प्रारंभ होकर रमा कालोनी स्थित श्री साईं मंदिर से घूमते हुए सिंधी कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से निकाली जाकर सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला बगीचा ग्राउंड पर संपन्न होगी। प्रभात फेरी का श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत भी किया जाएगा। वही सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला बगीचा ग्राउंड पर शाम 6:30 से रात्रि 8 बजे तक एलईडी व्दारा हरिराया बाबा सतगुरु ईश्वरशाह साहिब जी की बाल सुलभ मंजूल लीलाओं को दिखाया जायेगा एवं उपस्थित सभी संगत व्दारा हरिराया बाबाजी की आरती भी की जायेगी। साथ ही हरे माधव सत्संग प्रवचनों का संगीतमय आयोजन हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के अपार दया मेहर से खंडवा के कृपापात्र सेवकों व्दारा किया जायेगा। समापन पर प्राकट्य दिवस का केक काटकर 8:30 बजे से विशाल आम भंडारे में प्रसादी का वितरण होगा। सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से सत्संग समिति के समस्त सदस्यों द्वारा अपील की गई है कि आयोजन में सपरिवार समय पर उपस्थित होकर अपना मानव जीवन सफल बनाएं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!