विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आमजन को किया गया जागरूक
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री अमिताभ मिश्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में श्रीमती वंदना त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना की गरिमामयी उपस्थिति में आज जिला जेल, मन स्कूल, वन स्टॉप सेंटर एवं वृद्ध आश्रम गुना में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर के माध्यम से श्रीमती वंदना त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा जेल बंदियों को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर उनके विधिक अधिकारों से जागरूक किया गया। साथ ही बंदियों को मूल अधिकार एवं मानव अधिकारों के प्रति जागरूक कर बंदियों को विधिक सहायता योजना, प्लीबारगेनिंग, नेशनल लोक अदालत आदि योजनाओं से जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में न्यायधीशगण श्री सुरेश बारगिया, श्री राजकुमार तोरनिया एवं श्री चेतन बजाड, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सर्वेश चतुर्वेदी, जेल अधीक्षक उपस्थित रहे। मानव अधिकार दिवस के अवसर पर वन स्टॉप सेंटर एवं वृद्धाश्रम गुना में भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिनके माध्यम से वन स्टॉप सेंटर में उपस्थित महिलाओं को मानव अधिकार दिवस के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में बताया जाकर महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम, मध्य प्रदेश अपराध पीडित प्रतिकर योजना, आशा योजना अंतर्गत बाल विवाह निषेध अधिनियम, पॉक्सों अधिनियम आदि की जानकारी दी जाकर लाभांवित किया गया। वृद्धाश्रम गुना में आयोजित किये गये शिविर के माध्यम से वृद्धजन को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान द्वारा प्रद्त्त मौलिक अधिकार के बारे में जागरूक करते हुए वृद्धजन को भरण पोषण अधिनियम मध्यस्थता योजना नेशनल लोक अदालत आदि के बारे में जानकारी दी जा कर लाभांवित किया गया। उक्त कार्यक्रम में न्यायधीशगण श्री सुरेश बारगिया, श्री राजकुमार तोरनिया एवं श्री चेतन बजाड, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सर्वेश चतुर्वेदी, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर एवं प्रबंधक वृद्धाश्रम गुना, वृद्धजन एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
इसी अनुक्रम में मन स्कूल बजरंगगढ रोड में दिव्यांग बालकों को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दिव्यांग बालकों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन रंगों के माध्यम से किया गया। उक्त अवसर पर आयोजित किये गये शिविर के माध्यम से श्रीमती वंदना त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा बालकों को पॉक्सों अधिनियम, गुड टच बैड टच, नालसा मानसिक रूप से दिव्यांग बालको हेतु विधिक सेवा योजना आदि के बारे में जानकारी दी जा कर लाभांवित किया गया।
कार्यक्रम में श्री सर्वेश चतुर्वेदी जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बालकों की चित्रकलाओं की प्रशंसा कर उन्हें मानव अधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है एवं संविधान द्वारा प्रद्त्त मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाकर नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
Leave a Reply