पन्ना पुलिस की ज़ाबाज़ी और सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना, एसआई शन्तोष यादव ने फायर बिरगेट का इन्तेज़ार ना करते हुए खुद ही आग बुझाने आगे बढ़ गए

इरफान अंसारी उज्जैन

पन्ना पुलिस की ज़ाबाज़ी और सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना, एसआई शन्तोष यादव ने फायर बिरगेट का इन्तेज़ार ना करते हुए खुद ही आग बुझाने आगे बढ़ गए

पुलिस टीम ने रैपुरा थाना क्षेत्र मे हाइवे पर चलते ट्रक पर लगी आग पर नजदीकी गड्ढे में भरे बरसात के पानी को मोटर पंप की मदद से प्रयोग कर आग पर पाया काबू।

  पन्ना, मध्यप्रदेश

पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंखेड़ा के पास दमोह–कटनी हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही पन्ना पुलिस ने त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई करते हुए एक बड़ी दुर्घटना को समय रहते टाल दिया।

दिल्ली से कटक (उड़ीसा) की ओर जा रहा था ट्रक, गुटखे से लदा था माल

संबंधित ट्रक दिल्ली से कटक (उड़ीसा) की ओर जा रहा था, जिसमें राम निवास ब्रांड का गुटखा लदा हुआ था। हाईवे पर ग्राम कुआंखेड़ा के समीप ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पन्ना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तत्काल पुलिस बल को रवाना किया। घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस टीम ने स्थिति का आकलन किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुँचने में विलंब को देखते हुए पुलिस टीम ने अपने सीमित संसाधनों का कुशल उपयोग करते हुए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नजदीकी गड्ढे में भरे बरसात के पानी को मोटर पंप की मदद से प्रयोग में लाया और आग पर नियंत्रण पाया।

 निकट ही था बिजली का ट्रांसफॉर्मर और कच्चे घरों की आबादी

घटना-स्थल के पास ही एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर और कच्चे घरों की घनी आबादी स्थित थी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो एक भीषण हादसा और व्यापक जनहानि हो सकती थी ।

पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता, सूझबूझ और जनसहयोग से न केवल एक बड़ी घटना टली, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ कि सीमित संसाधनों के बावजूद यदि सेवा भावना, साहस और कार्यकुशलता हो, तो किसी भी संकट का सामना सफलतापूर्वक किया जा सकता है।

कार्यवाही मे थाना प्रभारी रैपुरा उनि. सन्तोष सिंह यादव व थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा

 पन्ना एसपी द्वारा टीम के कार्य के प्रति सराहना व्यक्त की गई

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!