विश्व चिकित्सक दिवस पर हरसूद के समस्त डॉक्टरो का किया गया सम्मान। झोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे ने कहा समाज ने डॉक्टरों को दिया है भगवान का दर्जा।
*खंडवा/हरसूद: “जो बचाए सबकी जान उनके योगदान का करें सम्मान”* का संदेश लेकर मंगलवार को विश्व चिकित्सक दिवस पर लायंस क्लब “खंडवा ओजस”, “हरसूद युवांश”, “हरसूद प्रेरणा” के ऊर्जावान अध्यक्ष लायन रजनी शर्मा, लायन ज्ञानेंद्र तिवारी , लायन डॉक्टर नीलम मिश्रा ने अपने कार्यकाल 2025-26 का प्रारंभ करते हुए शासकीय चिकित्सालय हरसूद के सेवाभावी चिकित्सकों का अंतराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सम्मान किया गया। ” *संजीवनी” थीम के तहत फलदार वृक्ष एवं पुष्प माला एवं श्री फल* द्वारा सीएमओ डॉ .आशीष राज मिश्रा,डॉक्टर नीलम मिश्रा , डॉक्टर पूर्णिमा , डॉक्टर विधि तिवारी, नर्सिंग स्टाफ रजनी सोनी सहित शासकीय चिकित्सालय हरसूद के समस्त डॉक्टर्स का सम्मान किया गया!
“डॉक्टर वास्तव में मानव शरीर में सर्वशक्तिमान के रूपों में से एक है. डॉक्टर लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, यही कारण है कि उन्हें हमारे जीवन के सुपरहीरो के रूप में जाना जाता है. हमारे जीवन को आकार देने में डॉक्टरों के योगदान को याद करने के लिए हर साल 01 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाते है। *सीएमओ डाक्टर आशीष राज मिश्रा जी ने कहा की “कोई भी डाक्टर अपने पेशेंट का कभी बुरा नही करता है, वो पेशेंट को ठीक करने में सभी तरह के प्रयास करता है, बाद अपने डाक्टर पर हमेशा भरोसा करना चाहिए।”*
*झोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे ने कहा कि अंतराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डॉक्टरों के अथक प्रयासों, निस्वार्थ समर्पण और समाज के प्रति उनकी अमूल्य सेवाओं की सराहना के लिए मनाया जाता है। हमारे समाज में डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया गया है। इसलिए यह दिन न सिर्फ उनकी मेहनत को सराहता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की चुनौतियों और प्रगति पर चर्चा का भी अवसर प्रदान करता है* । इस मौके पर बीआरसी तरुण कुमार झींजोरे ने भी डॉक्टर के सम्मान में अपने वक्तव्य साझा किए, पेरेंटल क्लब की चार्टर अध्यक्ष लायन संजना खत्री एवं लियो एडवाइजर लायन हर्षा शर्मा ने बधाई प्रेषित की ।इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे, लायंस क्लब ओजस खंडवा अध्यक्ष रजनी शर्मा,लायंस क्लब हरसूद प्रेरणा अध्यक्ष डॉक्टर नीलम मिश्रा, लायंस क्लब प्रेरणा हरसूद सचिव श्रीमती अंजलि गंगराड़े, लायंस क्लब युवांस हरसूद अध्यक्ष लायन ज्ञानेंद्र तिवारी, सचिव लायन सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन महंत गरीबदास मालाकार, उपाध्यक्ष लायन रविंद्र पवार, लेखपाल गणेश गुप्ता उपस्थित थे। *कार्यक्रम संचालन रविंद्र पवार एवं हरसूद युवांश अध्यक्ष लायन ज्ञानेंद्र तिवारी ने चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा कि चिकित्सकों को धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप माना गया है। चिकित्सकों ने कई मौकों पर गंभीर मरीजों की जान बचा कर यह सिद्ध भी किया है ।*
Leave a Reply