रीवा अमहिया थाना में पदस्थ आरक्षक भारत सिंह जामोद का एमपी पीएससी के द्वारा “सहायक प्राध्यापक” के पद पर चयन हुआ है, इस उपलब्धि को प्राप्त करने के बाद आरक्षक जो पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह से मिला, पुलिस कि नौकरी करते हुए mppsc में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होने पर आरक्षक को रीवा एसपी विवेक सिंह ने शुभकामनाएं दी, इस मौक़े पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल भी मौजूद रहे, उन्होंने भी आरक्षक कि इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।
Leave a Reply