योग वैश्विक समरसता और शांति को करता है प्रोत्साहित… ब्लॉक योग प्रशिक्षक हुकमचंद अगल्चा

शकील खान मनावर

योग वैश्विक समरसता और शांति को करता है प्रोत्साहित… ब्लॉक योग प्रशिक्षक हुकमचंद अगल्चा”

मनावर। आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को योग दिवस का आयोजन “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” थीम पर किया गया। बारिश के कारण कार्यक्रम ग्राउंड की बजाय सांदीपनि विद्यालय के टीन शेड में आयोजित किया गया।

“स्वयं को बदलो, जग बदलेगा…. योग से सुखमय हर दिन खिलेगा”

कार्यक्रम में नगर की स्कूलों के शिक्षक, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

“सीधा प्रसारण एलसीडी स्क्रीन पर”

एलसीडी स्क्रीन पर भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया।

“योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा”

ब्लॉक योग प्रशिक्षक हुकमचंद अगल्चा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। यह भारत की प्राचीन परंपरा का उपहार है। योग वैश्विक समरसता और शांति को प्रोत्साहित करता है।

“योग के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा”

नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार ने बताया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार योग के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

“योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक स्वस्थ लाइफ स्टाइल”

सीएमओ संतोष चौहान ने कहा कि योग से हृदय संबंधी रोग, मोटापा, तनाव और चिंता जैसी बीमारियां दूर रहती है। यह मन को शांत करता है और सोचने-समझने की शक्ति बढ़ाता है। नियमित योग से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है। इसीलिए योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक स्वस्थ लाइफ स्टाइल है।

इस अवसर पर तहसीलदार कृणाल आवास्या, सीएमओ संतोष चौहान, संदीपनी विद्यालय प्राचार्य सोहन शिंदे, जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, नपा पार्षद कैलाश राठौड़, ब्लॉक यूथ कोऑर्डिनेटर विशाल दामके, मनोज नामदेव, सुरेश पाटीदार, तुकाराम पाटीदार, प्रकाश वर्मा, राजेश जोशी, अमित शर्म मौजूद रहे। बड़ी तादाद में नगर के प्रबुद्धजन युवा और महिलाओं ने हिस्सा लिया।

 कार्यक्रम का संचालन राजा पाठक ने किया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!