एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए शासकीय हाई स्कूल सिरसी में योग कार्यक्रम आयोजित
मनावर। शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय सिरसी व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा शासकीय हाई स्कूल सिरसी में 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉक्टर बालकृष्ण मालवीय, डॉक्टर विनीता मुलेवा एवं योग प्रशिक्षक राधिका डावर के द्वारा उपस्थित जनमानस को विभिन्न प्रकार के योग, आसनों, प्राणायाम, ध्यान इत्यादि का अभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार कराया गया।
डॉक्टर बालकृष्ण मालवीय ने योग- प्राणायाम इत्यादि के साथ-साथ नित्य दिनचर्या, उठने ,नहाने, भोजन करने के नियम के साथ-साथ कौन सी ऋतु में कौन सा फल का एवं सब्जियों का कैसा उपयोग करना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। नागरिकों को रोगो के अनुसार योग के आसनों की जानकारी दी गई।
आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य दिनेश चंद्र पाटीदार, शिक्षक लाल सिंह डावर, भूपेंद्र मोराने, रविंद्र सोलंकी, बीरबल खरते, परसराम वर्मा, जयराम अलावा का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में स्कूल की छात्र-छात्राएं, ग्रामीण जन, योग लाभार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के आसान, योग का अभ्यास किया।
योग कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सेक्टर सिंघाना नवांकुर संस्था से सावन जाट ग्राम पंचायत सिरसी रोजगार सहायक दीपक हेंसल शासकीय कन्या शाला प्रधान अध्यापिका भारती जाट शिक्षिका टीना जाट, बैरागी मैडम ग्यारसी बाई, स्कूली छात्र छात्रा व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Leave a Reply