भोपाल मंडल के दिव्यांगजन सेल द्वारा राजगढ़ में आयोजित हुआ प्रदेश का पहला रेलवे रियायत प्रमाण पत्र शिविर

अभिषेक शर्मा राजगढ़

भोपाल मंडल के दिव्यांगजन सेल द्वारा राजगढ़ में आयोजित हुआ प्रदेश का पहला रेलवे रियायत प्रमाण पत्र शिविर

भोपाल।

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल द्वारा दिव्यांगजनों को सुलभ रेल यात्रा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसी क्रम में आज दिनांक 18 जून 2025 को जिला राजगढ़ में मध्यप्रदेश का प्रथम “रेलवे रियायत प्रमाण पत्र शिविर” सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह शिविर भोपाल मंडल एवं जिला प्रशासन राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजगढ़ के सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया, जिसमें रेलवे रियायत हेतु पात्र दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाए गए। कुल 386 पंजीयन किए गए जिनमें से 141 पंजीयन ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से पूर्ण किए गए। यह शिविर रेल यात्रियों को टिकट रियायत सुविधा का लाभ समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से दिलाने हेतु एक सराहनीय प्रयास रहा।

इस शिविर में भोपाल रेल मंडल की ओर से मुख्य कार्यालय अधीक्षक (वाणिज्य शाखा), भोपाल श्री हैरिस लाल तथा दिव्यांगजन सेल प्रभारी डॉ. ज्योति तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर की संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करते हुए पात्र हितग्राहियों के आवेदन और दस्तावेजों का परीक्षण सुनिश्चित किया।

शिविर में अन्य चिकित्सकीय विशेषज्ञों जैसे अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप माथुर व डॉ. प्रियंका यादव, मानसिक व श्रवण विशेषज्ञ डॉ. कुश नारायण घनघोरिया एवं डॉ. राजेंद्र कटारिया तथा उपसंचालक, सामाजिक न्याय विभाग श्री अर्पित गुप्ता की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष रूप से प्रभावशाली बनाया।

रेलवे द्वारा दी जाने वाली रियायत केवल उन दिव्यांगजनों को प्रदान की जाती है, जिनके पास डॉक्टर द्वारा प्रमाणित दिव्यांगता प्रमाणपत्र हो जिसमें न्यूनतम तयशुदा प्रतिशत और एस्कॉर्ट की अनिवार्यता स्पष्ट रूप से अंकित हो। ऐसे पात्र दिव्यांगजन रेलवे की वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर प्रमाणपत्र हेतु आवेदन कर सकते हैं।

भोपाल मंडल की यह पहल समावेशी यात्रा के लक्ष्य की दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे जरूरतमंद दिव्यांगजनों को रेल टिकटों में छूट का अधिकार सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस शिविर की सफलता भविष्य में अन्य जिलों में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करने की प्रेरणा बनेगी।

जनसम्पर्क अधिकारी,

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!