पिपल्या बुजुर्ग में जागृति क्रिकेट क्लब पिपल्या के तत्वाधान में 15 दिवसीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन शासकीय हाई स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर किया।
पिपल्या बुजुर्ग में जागृति क्रिकेट क्लब पिपल्या के तत्वाधान में 15 दिवसीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन शासकीय हाई स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर किया।
जिसमें करीब क्षेत्र की 28 टीमों ने टूनामेंट में भाग लिया था।जिसका समापन शुक्रवार रात्रि में समारोह के दौरान मुख्यातिथि राजकुमार मेव हरिसिंह चावड़ा भाजपा करही ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गौड महामंत्री शुशील वर्मा धर्मेंद्र नामदेव महामंत्री महेंद्र सोनी महेंद्र सिंहा अजय तिवारी प्रकाश जैन देवेंद्र जाट सोनू मंडलोई शेरू वर्मा शैलू सिसोदिया रूपेश वर्मा विष्णु जाट डॉ भगवान सिटोले शिव जायसवाल कबीर वर्मा रवि वर्मा रवि सिंहा का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा पुष्पमाला से किया गया।इस प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रथम इनाम 25 हजार रुपए महाकाल राइडर्स ने जीता वहीद्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए का ईनाम आर के इलेवन ने जीता इस मौके पर विधायक राजकुमार मेव ने खेल भावना के साथ खेले जाने पर खिलाडियों के ध्यान आकृष्ट कराया।
*महाकाल राइडर्स की टीम ने जीता फाइनल*
15 दिवस पूर्वायोजित हुए टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। क्षेत्र की 28 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में महाकाल राइडर्स क्रिकेट टीम ने मुकाबला जीत लिया।फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर के इलेवन ने 8 ओवर में 94 रन बनाए थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल राइडर्स ने 7 ओवर 4 गेंद पर मैच जीत लिया।फाइनल मैच में सर्वाधिक 61 रन लोकेश वर्मा बनाकर टूनामेंट का मेन ऑफ द मैच का खिताब जीता।प्रथम पुरस्कार जागृति क्रिकेट समिति के द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम दिया गया।वही द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए की राशि भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री शुशील वर्मा एवं कबीर वर्मा द्वारा उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
Leave a Reply