जन अभियान परिषद द्वारा म्याना में निकाली जल गंगा संबर्धन अभियान जागरुकता रैली।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जल गंगा संबर्धन अभियान अंतर्गत आज जन अभियान परिषद गुना ब्लॉक गुना के सेक्टर म्याना में हायर सेकंड्री
स्कूल में जल गंगा संबर्धन अभियान के अंतर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया ।
रैली से पूर्व उपस्थित छात्र छात्राओं को जल बचाने, पेड़ लगाने, व पॉलीथीन हटाने को लेकर उद्बोधन दिया व संकल्प दिलाया।
रैली का शुभारंभ स्कूल प्रांगण से किया व संपूर्ण म्याना ग्राम का भ्रमण कर स्कूल पर रैली का समापन किया।
इस वीच म्याना हायर सेकंड्री स्कूल प्रभारी प्राचार्य श्री चौहान साहब, सेक्टर प्रभारी देशराज यादव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री मुकेश कुशवाह, श्री राजीव साहू, श्री पंकज भदौरिया, व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
Leave a Reply