मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (FRV) की पहचान अब 100 डायल की जगह 112 से होगी

ब्यूरो Sj न्यूज एमपी

मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (FRV) की पहचान अब 100 डायल की जगह 112 से होगी

भोपाल। पुलिस कि डायल-100 की जगह नई एफआरवी को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा जा रहा है, इससे इमरजेंसी में अलग अलग नंबर याद नहीं रखना पड़ेगा, इसके साथ ही रिस्पांस टाइम 20-25 से घटकर 15-20 मिनट रहेगा,

यूरोपीय देशों की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी इससे अलग-अलग नंबर याद रखने के झंझट से बचेंगे, प्रदेश में नई एफआरवी सेवा शुरू होने के बाद भी अगर कोई 100 नंबर डायल करेगा, तो उसकी कॉल 112 के कंट्रोल रूम में लैंड होगी, जहां से जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड की कॉल डायवर्ट की जा सकेगी मध्य प्रदेश के 55 जिलों के लिए 1200 नई एफआरवी का टेंडर जारी हो चुका है, इससे न सिर्फ पुराने वाहनों की जगह नए वाहन आएंगे, बल्कि एफआरवी की संख्या भी 200 बढ़ जाएगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!