बड़ी खबर, रीवा से पहली बार सीधी पहुंची ट्रेन, 40 वर्ष बाद साकार हुआ सपना।
आजादी के बाद से ट्रेन की सुविधा से अछूता रहा सीधी जिला मुख्यालय तो नही लेकिन सीधी जिले के बघवार तक ट्रेन पहुंच गई है, सीधी जिले के लोगों अब उम्मीद जग गई है कि आने वाले दिनों में सीधी जिला मुख्यालय भी ट्रेन की सुविधा से जुड़ जाएगा। और जल्द ही सीधी जिले के लोग भी भोपाल, दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर ट्रेन का सफर कर सकेंगे।
Leave a Reply